अनिल अंबानी समूह की रिलायंस कैपिटल का संचयी शुध्द लाभ मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 14.75 फीसदी घटकर 311.64 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2007-08 की समान अवधि में उसने 365.57 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.41 फीसदी घटकर 1,579 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,634.71 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
वीडियोकॉन का लाभ 71 फीसदी घटा
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को मार्च 2009 में खत्म दूसरी तिमाही में 72.98 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से करीब 71 फीसदी कम है।
पिछले साल जनवरी से मार्च की दूसरी तिमाही में कंपनी को 251.22 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,220.60 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,538.78 करोड़ रुपये थी।
भारती शिपयार्ड का शुध्द मुनाफा बढ़ा
जहाज बनाने वाली कंपनी भारती शिपयार्ड का शुध्द मुनाफा मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 8.33 फीसदी बढ़कर 35.37 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 32.65 करोड़ रुपये था। उधर समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 284.27 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 184.25 करोड़ रुपये थी।
शॉपर्स स्टॉप का नुकसान 64 गुना बढ़ा
देश के अग्रणी खुदरा समूह शॉपर्स स्टॉप का नुकसान मार्च 2009 में खत्म चौथी तिमाही में 64 गुना बढ़ गया। साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को जहां 38 लाख का नुकसान हुआ था, वहीं अभी बीती तिमाही में 24.48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2009 में कंपनी का सालाना संचयी नुकसान 63.65 करोड़ रुपये रहा, जो इसके साल भर पहले 2.64 करोड़ रुपये रहा था। वैसे वित्त वर्ष 2009 की समाप्ति पर कंपनी का खुदरा कारोबार 16 फीसदी बढ़कर 1,382.5 करोड़ रुपये हो गया।
टाइटन का मुनाफा 11 फीसदी बढ़ा
मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान टाटा समूह की घड़ी और जूलरी कंपनी टाइटन इंडस्ट्रीज को 11 फीसदी का संचयी शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी की बिक्री 27.3 फीसदी बढ़कर 3,878.66 करोड़ रुपये हो गई। साल भर पहले की तुलना में वित्त वर्ष 2009 में कंपनी के कर पूर्व मुनाफे में 14 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 230.5 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने हालांकि चौथी तिमाही के लिए कोई आंकड़ा नहीं दिया। कंपनी के मुताबिक, उसके घड़ी खंड की बिक्री बीते वित्त वर्ष के दौरान 3.6 फीसदी बढ़कर 908.49 करोड़ रुपये हो गई, वहीं जूलरी खंड में बिक्री 36.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,763.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इमामी का मुनाफा 42.7 फीसदी घटा
इमामी समूह का शुध्द मुनाफा मार्च 2009 में खत्म चौथी तिमाही में 42.7 फीसदी घटकर 19 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में इमामी समूह का कुल कारोबार 25.3 फीसदी बढ़कर 231 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह वित्त वर्ष 2009 के दौरान इमामी समूह का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2008 की तुलना में 15.8 फीसदी घटकर 76 करोड़ रुपये रह गया।
पटनी कंप्यूटर की आय घटी
विदेशी मुद्रा के नुकसान के चलते मार्च 2009 में खत्म तिमाही में पटनी कंप्यूटर सिस्टम्स की शुद्ध आय में 4.5 फीसदी की कमी हुई। यह साल भर पहले की समान अवधि के 80.11 करोड़ रुपये से घटकर 76.5 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के राजस्व में भी 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह साल भर पहले के 693 करोड़ रुपये से बढ़कर 796 करोड़ रुपये हो गया।
एडुकॉम्प का मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा
ई-लर्निंग सेवा प्रदाता कंपनी एडुकॉम्प सॉल्युशंस को मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 54.51 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 73.26 फीसदी ज्यादा है।
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 31.46 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। जनवरी से मार्च की आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 184.38 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 119.53 करोड़ रुपये थी।
मोजर बेयर को मिला मुनाफा
मोजर बेयर इंडिया को मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 42.93 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 71.71 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
जनवरी से मार्च की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 519.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 486.80 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को 128.54 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ, जो पिछले साल 78.91 करोड़ रुपये था।
नेरोलेक का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा
आर्थिक मंदी के चलते कंसाई नेरोलेक पेंट का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय पूर्ववत 31 करोड़ रुपये ही बनी रही। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान कंपनी को संचयी शुद्ध मुनाफे में 14 फीसदी की कमी होकर 101 करोड़ रुपये रह गई।
जेके टायर का शुध्द मुनाफा घटा
टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का शुध्द मुनाफा मार्च 2009 में समाप्त तिमाही में 40.74 फीसदी घटकर 13.64 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 23.02 करोड़ रुपये था।
फर्स्टसोर्स का शुद्ध मुनाफा दोगुना हुआ
मुंबई की बीपीओ फर्म फर्स्टसोर्स का शुद्ध मुनाफा मार्च में खत्म तिमाही के दौरान करीब दोगुना हो गया है। साल भर की आलोच्य अवधि में कंपनी को जहां 21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, वहीं बीती तिमाही में कंपनी ने 40.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का राजस्व इस दौरान 25.7 फीसदी बढ़कर 472.3 करोड़ रुपये हो गया।
ब्लू बर्ड इंडिया का मुनाफा बढ़ा
नोट बुक और स्टेशनरी समान बनाने वाली कंपनी ब्लू बर्ड इंडिया लिमिटेड को बीते वर्ष की अंतिम तिमाही में 4.25 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 2.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
जीटीएल इन्फ्रा. का शुद्ध लाभ बढ़ा
टेलीकॉम टावर लगाने वाली कंपनी जीटीएल इन्फ्रास्टक्चर का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2009 के दौरान बढ़ा है। वित्त वर्ष 2008 में कंपनी को जहां 59.47 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, वहीं बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 2.84 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
