रिलायंस ब्रांड्स ने स्वयं या अपनी सहायक इकाइयों के जरिये डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला (एजेएसके) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।
रिलायंस ब्रांड्स ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इस भागीदारी का मकसद भारत और दुनियाभर में 35 वर्ष पुरानी कॉचर हाउस की विकास योजनाओं को मजबूत बनाना है।
फैशन हाउस अबू जानी संदीप खोसला मौजूदा समय में तीन अन्य लेबल का परिचालन करता है, जिनमें एएसएल बाई अबू संदीप, गुलाबो बाई अबू संदीप और मर्द बाई अबू संदीप शामिल हैं।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिटेल इकाई रिलायंस ब्रांड्स लक्जरी और रिटेल खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। पिछले साल उसने मनीष मल्होत्रा के ब्रांड में निवेश के साथ महत्वपूर्ण भागीदारियां की थीं और साथ ही फैशन डजाइनर राघवेंद्र राठौड़ की कंपनी में भी इक्विटी निवेश किया था।
