भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज ने मौजूदा तिमाही में 1,271 करोड़ रुपये का कुल लाभ कमाया है।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह 1.5 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी की आय में 25.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 6,953 करोड़ रुपये हो गया है। टीसीएस में इस तिमाही में 9682 कर्मचारियों की भर्ती की गई।
टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक एस. रामादुरई ने कहा, ‘हमने दूसरी तिमाही में 9.5 फीसदी की क्रमबद्ध विकास दर हासिल की थी, जो इस तिमाही में काफी कम रहा। लेकिन इससे दोनों तिमाही के फायदे में एक तरह का संतुलन स्थापित हो गया।’
उन्होंने कहा कि नए अवसर बढ़ते जा रहे हैं और वैश्विक आर्थिक मंदी से निजात पाने के लिए कंपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 51 नए ग्राहकों को जोड़ा है।कंपनी ने प्रति शेयर 3 रुपये का लाभांश भी इस तिमाही के लिए घोषित किया है।
कंपनी के सीएफओ एस. महालिंगम ने कहा, ‘इस तिमाही में भारतीय रुपया और डॉलर में काफी तरलता रही, इसके बावजूद टीसीएस ने अपनी विकास प्रक्रिया को जारी रखा और महत्वपूर्ण मार्जिन प्राप्त किया। हमारा व्यापार टिकाऊ मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है, ताकि जोखिम को नियंत्रित कर उसे लाभ में तब्दील किया जा सके।’
टीसीएस का 2008-09 की दूसरी तिमाही
मुनाफा – 1271
आय – 6953 करोड़ रुपये