यूनिटेक, पेनिनसुला लैंड, एचडीआईएल और फ्यूचर समूह की वित्तीय सेवा शाखा फ्यूचर कैपिटल जैसी अचल संपत्ति कंपनियां अपनी परियोजनाओं के लिए फंड उगाहने के लिए निजी इक्विटी फंडों समेत कुछ निवेशकों से संपर्क साध रही हैं।
दरअसल इन कंपनियों की परियोजनाओं के लिए लीमन ब्रदर्स के थर्ड पार्टी फंडों ने निवेश का आश्वासन दिया था। पर लीमन के धराशायी होने के बाद अब इन कंपनियों को अपनी परियोजनाओं के लिए निवेश का कोई दूसरा विकल्प ढूंढ़ना पड़ रहा है।
उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार लीमन के थर्ड पार्टी फंड लीमन ब्रदर्स रियल एस्टेट पार्टनर्स ने अचल संपत्ति क्षेत्र की इन कंपनियों को परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर की बात कही थी।
देश के दूसरे सबसे बड़े डेवलपर यूनिटेक मुंबई में सांताक्रूज और वर्ली में दो परियोजनाओं के लिए पैसे जुटाने के लिए लीमन से बात कर रही थी।
परियोजना के लिए 52.5 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाने के लिए लीमन से बात चल रही थी। लीमन ब्रदर्स ने यूनिटेक के सांताक्रूज परियोजना में 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए शुरुआती चरण में 17.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
यूनिटेक के एक अधिकारी ने बताया, ‘2-3 निजी इक्विटी फंडों के साथ बात चल रही है और अगले कुछ महीनों में इस पर कोई फैसला भी ले लिया जाएगा। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि बाजार के हालात किस तरह के हैं।’
