Realme एक फास्ट चार्जिंग मोबाइल लांच करने जा रहा है। इसकी लांचिग तारीख 16 सितंबर है। Realme ने इस मॉडल का नाम GT NEO 3T रखा है। यह मोबाइल 16 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें Snapdragon 870 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। कंपनी का कहना है कि इस मोबाइल में 38 level का safety protection लगा हुआ है।
इस मोबाइल में बेहद ही खास फीचर दिए गए है। Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की AMOLED E4 स्क्रीन फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है। स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 128GB और 256 GB तक की क्षमता के साथ यह मोबाइल बाजार में आ रहा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है। जो 80W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है।
इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा की सुविधा दी गई है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा है, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस का फीचर भी दिया गया है। इस मोबाइल में Dual-LED फ्लैश की सुविधा भी है। इसके फ्रंट पर 16MP का बेहद ही खास सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें Android 12, Realme UI 3.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम है। यूज़र्स इसमें 1080p@30fps, gyro-EIS की वीडियो क्वालिटी का आनंद ले पाएंगे। इसमें फिंगरप्रिंट भी दिया गया है। मोबाइल की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।
