फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे ने कहा है कि उसने लगातार दूसरे साल 300 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है और दिसंबर 2021 की शुरुआत में 60 अरब डॉलर का टीपीवी (कुल भुगतान वॉल्यूम) हासिल की है। यह पिछले साल दिसंबर में घोषित 50 अरब डॉलर के टीपीवी लक्ष्य से 20 फीसदी अधिक है। कंपनी सभी चीजों के भुगतान के लिए एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है और वह कारोबारियों के लिए बैंकिंग पर ध्यान केंद्रित करती है ताकि डिजिटल इंडिया के लिए मुख्य ढांचे का निर्माण किया जा सके। रेजरपे ने साल 2022 के अंत तक 90 अरब डॉलर के टीपीवी तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
रेजरपे के संस्थापक एवं सीईओ हर्षिल माथुर ने कहा, ‘पिछले साल रेजरपे ने 300 फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज की और हमने 2022 के अंत तक 90 अरब डॉलर का टीपीवी हासिल करने की योजना बनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘यह वृद्धि पिछले दो साल के दौरान छोटे कारोबारियों द्वारा डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाने मिसाल है।’ साल 2021 में रेजरपे ने कारोबार में तीन गुना वृद्धि दर्ज की थी। साल 2022 तक वॉल्यूम और राजस्व में चार गुना वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी 80 लाख से अधिक कारोबारियों के लिए भुगतान को सुगम बनाती है जिनमें फेसबुक, ओला, जोमैटो, स्विगी, क्रेड, मुथूट फाइनैंस, नैशनल पेंशन सिस्टम और इंडियन ऑयल शामिल हैं। कंपनी ने 2022 तक 1 करोड़ ग्राहकों तक अपनी पैठ बनाने का लक्ष्य रखा है।
