रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज के शेयरों का शुक्रवार को एक्सचेंजों पर कमजोर आगाज हुआ। यह शेयर 360 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 15 फीसदी कम है। हालांकि अंत में यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 20.5 फीसदी नीचे 337.55 रुपये पर बंद हुआ। अब कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,603 करोड़ रुपये बैठता है। रेटगेन आईपीओ का कीमत दायरा 405 से 425 रुपये प्रति शेयर था। 1,355 करोड़ रुपये के आईपीओ में 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 960.7 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
कंपनी की योजना आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनियों के कर्ज भुगतान, तकनीक व नवोन्मेष में निवेश और डेटा सेंटर के लिए पूंजीगत उपकरण की खरीद पर करने की है।
रेटगेन ट्रैवल सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है, जिसका ध्यान हॉस्पिटैलिटी व ट्रैवल उद्योग पर है। कंपनी होटल, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों, मेटा-सर्च कंपनियों, वेकेशन रेंटल्स, पैकेज प्रोवाइडर्स, आदि को ट्रैवल व हॉस्पिटैलिटी समाधान की पेशकश करती है।
