रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज के आईपीओ को पहले दिन मंगलवार को 41 फीसदी आवेदन हासिल हुए। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 2.23 गुना आवेदन मिले। इससे एक दिन पहले कंपनी ने 34 एंकर निवेशकों को 600 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। एंकर निवेशकों में जीआईसी सिंगापुर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन एमएफ और पाइनब्रिज शामिल हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी कर 375 करोड़ रुपये जुटा रही है जबकि 961 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिये। इसका कीमत दायरा 405 से 425 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 4,537 करोड़ रुपये होगा। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का परिचालन राजस्व 251 करोड़ रुपये रहा था जबकि उसका नुकसान 28.6 करोड़ रुपये था।
