सत्यम के अध्यक्ष रामालिंगम राजू ने कंपनी में धोखाधड़ी की बात स्वीकार की।
राजू ने बोर्ड सदस्यों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कंपनी की बैलेंस शीट का विवरण दिया गया है।
इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष सी. बी. भावे ने कहा कि राजू की चिट्ठी से बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी का मामला बनने के लिए अभी और तथ्यों की दरकार है। अगर धोखाधड़ी का मामला सही पाया जाता है, तो राजू पर आपराधिक मुकदमा चल सकता है और उन्हें 10 साल की जेल भी हो सकती है।
