विनोद राय आईडीएफसी लिमिटेड के बोर्ड में अपनी जगह सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं। कंपनी के शेयरधारकों ने 22 मई 2023 तक निदेशक के तौर पर उनके नामांकन के खिलाफ 62.28 फीसदी मतदान किया। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक रह चुके राय के नाम को आईडीएफसी के बोर्ड में गैर-कार्यकारी एवं गैर-स्वतंत्र निदेशक पद के लिए प्रस्तावित किया गया था।
आईडीएफसी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि इस नोटिस में क्रम संख्या 5 (निदेशक के तौर पर राय की नियुक्ति) के लिए अपेक्षित मतदान हासिल नहीं हुआ और इसलिए उसे पारित नहीं किया जा सका। इस प्रस्ताव के पक्ष में महज 37.11 फीसदी मतदान हुआ। सामान्य प्रस्ताव को पारित करने के लिए कम से कम 50 फीसदी मतदान की आवश्यकता होती है। बीएसई पर कंपनी का शेयर आज 2.02 फीसदी बढ़त के साथ 55.65 रुपये पर बंद हुआ।
एम्फेसिस ने अमेरिका की ब्लिंक यूएक्स को खरीदा
ब्लैकस्टोन के निवेश वाली आईअी सेवा कंपनी एम्फेसिस ने सिएटल में मुख्यालय वाली ब्लिंक यूएक्स के अधिग्रहण की घोषणा की है। ब्लिंक यूक्स 130 कर्मचारियों वाली यूजर एक्सपीरिएंस रिसर्च, स्ट्रेटेजी एवं डिजाइन कंपनी है। सौदे का अनुमानित मूल्य लगभग 680 करोड़ रुपये है। वर्ष 2000 में स्थापित ब्लिंक को ग्राहकों के लिए डिजिटल उपयोगकर्ता अनुभव के लिए अपनी एविडेंस-ड्राइवन डिजाइन एसएम प्रक्रिया इस्तेमाल करने में दो दशक का लंबा अनुभव है। बीएस