प्रमुख एडुटेक कंपनी बैजूस ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वह दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान एडुटेक कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का नेतृत्व करेंगी। बहादुर अपनी नई भूमिका में नए एवं मौजूदा बाजारों में बैजूस के विस्तार के लिए समग्र योजना, रणनीति एवं रूपरेखा का नेतृत्व करेंगी।
बैजूस में शामिल होने से पहले बहादुर को 15 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त था। वह बेन ऐंड कंपनी में पार्टनर थीं जहां वह कंज्यूमर प्रोडक्ट प्रैक्टिस की लीडर थीं। उन्होंने ‘विमेन एट बेन’ इंडिया चैप्टर का भी सह-नेतृत्व किया था। इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए एक समावेशी एवं जेंडर नॉन-कन्फॉर्मिंग (जीएनसी) परिवेश तैयार करना था। बेन में उन्होंने शीर्ष भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनियों को विभिन्न विषयों पर सलाह दी है जिनमें बाजार में प्रवेश, वृद्धि की रणनीति, विपणन एवं बिक्री, अधिग्रहण और संगठन का डिजाइन शामिल हैं।
बैजूस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक विस्तार) रचना बहादुर ने कहा, ‘बैजूस करीब एक दशक से छात्रों के जीवन में मूल्य सृजित करने में अग्रणी रही है। मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी रोमांचित हूं जो दुनिया भर में शिक्षा के तरीके को नए सिरे से परिभाषित करने में अग्रणी है।’
बहादुर ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफेन्स कॉलेज से गणित में बीए (ऑनर्स) और द व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वह एक उमदा योग प्रैक्टिशनर रही हैं और कला एवं पेंटिंग में भी उनकी काफी दिलचस्पी है। वह नई संस्कृतियों और व्यंजनों में भी दिलचस्पी रखती हैं।
साल 2015 में स्थापित बैजूस एक अग्रणी एडुटेक कंपनी है जो भारत में स्कूली छात्रों के लिए व्यक्तिगत शिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करती है।
