अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की कंपनी रिलायंस पावर (आर-पावर) ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 600 मेगावाट की रोजा पावर परियोजना के दूसरे चरण के लिए ऋण हासिल करने के लिए आईडीबीआई बैंक के कंसोर्टियम के साथ करार किया है।
आईडीबीआई के नियंत्रण वाले इस कंसोर्टियम में कई घरेलू बैंक शामिल हैं। यह कंसोर्टियम 2,702 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का ऋण मुहैया कराएगा। बाकी रकम की व्यवस्था इक्विटी के जरिये की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक जहां आईडीबीआई आर-पावर को 500 करोड़ रुपये और इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (आईआईएफसीएल) 465 करोड़ रुपये मुहैया कराएंगी वहीं केनरा बैंक, सिंडीकेट बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 200-200 करोड़ रुपये का ऋण देंगी।
इसी तरह भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इसे क्रमश: 100 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये मुहैया कराएंगे। रिलायंस पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली रोजा पावर सप्लाई कंपनी (आरपीएससीएल) दो चरणों में 600 मेगावाट क्षमता वाले कोयला आधारित विद्युत संयंत्र का स्थापना कर रही है। कंपनी ने पहले चरण के लिए वित्त की व्यवस्था जनवरी, 2007 में कर ली थी। दूसरे चरण का कामकाज 2010 के शुरू में पूरा हो जाने की संभावना है।