चिप डिजाइन करने वाली वैश्विक कंपनी क्वालकॉम इंक रिलायंस जियो के ओपन आरएएन 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए अपने चिपसेट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए जियो के साथ करीबी से काम कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रिलायंस अपना स्वदेशी नेटवर्क तैयार कर रही है और वह कोर एवं रेडियो सहित अपना 5जी स्टैक पहले ही तैयार कर चुकी है।
मुकेश अंबानी ने इस सप्ताह के आरंभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि क्वालकॉम एक अन्य उत्साही साझेदार और मूल्यवान निवेशक है। अमेरिकी कंपनी ने रिलायंस जियो की होल्डिंग कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में 9.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
क्वालकॉम देश में 5जी सेवाएं शुरू होने से भी पहले 5जी परिवेश तैयार करने के प्रयासों में अग्रणी रही है। वैश्विक रुझानों का फायदा उठाते हुए वह अपने साझेदारों को चिपसेट एवं समाधानों की पेशकश कर रही है जो 5जी फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (एफडब्ल्यूए) नेटवर्क के लिए काफी महत्त्वपूर्ण हैं। हाल में क्वालकॉम ने दूरसंचार गियर बनाने वाली भारतीय कंपनी एचएफसीएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 5जी मिलीमीटर वेव एफडब्यूए उपकरण विकसित किए जाएंगे। ये उत्पाद विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड के लिए उयुक्त होंगे और क्वालकॉम की दूसरी पीढ़ी के प्लेटफॉर्म स्नैपड्रैगन एक्स 65 पर आधारित होंगे।
एफडब्ल्यूए में दूर-दराज के क्षेत्रों तक फाइबर टु द होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड नेटवर्क के बदले 5जी वायरलेस कनेक्टिविटी का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में इसका विस्तार काफी आसान होगा। जियो ने इसके जरिये देश के 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचने की योजना बनाई है।
क्वालकॉम ने भी एकल 5जी के लिए उपकरण संबंधी आशंकाओं को दूर किया है। जियो एकल (एसए) 5जी का उपयोग करने जा रही है और भारत में अब तक किसी ने भी इस प्रौद्योगिकी का उपयोग नहीं किया है। एयरटेल ने कहा है कि वह गैर-एकल (एनएसए) 5जी का उपयोग करेगी। इसके तहत वह 5जी रेडियो के लिए अपने मौजूदा 4जी नेटवर्क का उपयोग करेगी।
अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि कई नए 5जी उपकरण एसए 5जी को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे। जिन लोगों ने एनएसए के लिए डिफॉल्ट सपोर्ट वाले 5जी फोन पहले ही खरीद रखा है, उन्हें एसए में अपग्रेड करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। क्वालकॉम हैंडसेट विनिर्माताओं को ऐसे चिपसेट की आपूर्ति कर रही है जो दोनों प्रौद्योगिकी के लिए उपयुक्त हैं।
क्वालकॉम 5जी हैंडसेट की कीमतों को 10 हजार रुपये से नीचे लाने के लिए भी काम कर रही है।
