ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म पर्पल डॉटकॉम ने विप्रो की निवेश इकाई प्रेमजी इन्वेस्ट से 6.5 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। इससे पहले केदारा कैपिटल के साथ साथ सिकोया कैपिटल इंडिया और ब्लूम वेंचर्स ने इस कंपनी में 7.5 करोड़ डॉलर की निवेश किया। इन निवेश से कंपनी की वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि उसने प्रेमजी इन्वेस्ट से निवेश के बाद 14 करोड़ डॉलर की सीरीज डी फंडिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस कोष उगाही से पर्पल को पारंपरिक कंपनियों और नायिका, माइग्लम तथा मिंत्रा जैसे ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्मों से मुकाबला करने में मदद मिल सकती है।
पर्पल डॉटकॉम के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी मनीष तनेजा ने कहा, ‘हम अपनी कंपनी में प्रेमजी इन्वेस्ट का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह निवेश महिलाओं को व्यक्तिगत तौर पर सौंदर्य अनुभव मुहैया कराने, नवीनतम उत्पादों की हमारी व्यापक रेंज का विस्तार करने और पूरे देश में पैठ बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। हमने अपने निजी ब्रांडों के व्यवसायों का तेजी से दायरा बढ़ाने और उद्यमियों के साथ खास ब्यूटी ब्रांडों का लगातार निर्माण करने की योजना बनाई है। हम भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भागीदारियों की दक्षता तेज अधिग्रहणाों का लाभ उठाएंगे।’
इसाल के अंदर कंपनी ने अपने ब्रांडों का दायरा 50,000 उत्पादों के साथ बढ़ाकर 1000 तक किया और उसकी श्रेणियों में मेक-अप, स्किनकेयर, हेयरकेयर, पर्सनलकेयर, फ्रेगरेंस, और ग्रूमिंग अप्लायंसेज मुख्य रूप से शामिल हैं। नए ग्राहक जोडऩे पर ध्यान केंद्रित कर रही कंपनी ने पर्पल ब्रांड का निर्माण करने के लिए अपना विपणन निवेश दोगुना तक बढ़ाया है। जहां नए ग्राहकों की संख्या में दोगुना इजाफा दर्ज किा गया है, वहीं पर्पल को फिर से जुडऩे वाले उपयोगकर्ताओं से 65-70 प्रतिशत राजस्व के साथ बड़ी मदद मिल रही है।
प्रेमजी इन्वेस्ट के पार्टनर अतुल गुप्ता ने कहा कि ब्यूटी खंड का विस्तार भारत में मुख्य थीम बना रहेगा और आज ग्राहक ऐसे उत्पाद तलाश रहे हैं तो खासरकर उनकी स्किर और पर्सनल केयर जरूरतें पूरी करते हों और उनकी सुंदरता में चार चांद लगाते हों।
