प्रोक्टर ऐंड गैंबल हाइजीन ऐंड हेल्थ केयर लिमिटेड (पीजीएचएच) का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 43 प्रतिशत बढ़ गया।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34.99 करोड़ रुपये था बढ़कर 49.16 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की समान तिमाही में बिक्री 21 प्रतिशत बएकर 188.3 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन अवधि में 155.1 करोड़ रुपये थी। कंपनी के चेयरमैन भरत वी पटेल का कहना है कि पहली तिमाही के प्रदर्शन में महिलाओं से जुड़े हुए उत्पादों और स्वास्थ्य संबंधी कारोबार में जबरदस्त वृध्दि देखी गई है।
लॉजिक्स का शुध्द लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा
लॉजिक्स माइक्रोसिस्टम्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 11.58 प्रतिशत बढ़कर 3.07 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 12.49 करोड़ रुपये हो गया।
वैश्विक वित्तीय मंदी के बावजूद अमेरिका में काम करने वाले ऑटोमोटिव डीलरों ने इंटरनेट मार्केटिंग पर अधिक खर्च करना शुरू कर दिया है, जिसका परिणाम ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए ई-रिटेलिंग सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों पर देखने को मिला है।
एफएसीटी ने 10 साल बाद कमाया मुनाफा
फर्टिलाइजर ऐंड कैमिकल्स त्रावणकोर (एफएसीटी) को इस साल 30 सितंबर को समाप्त छमाही में 19.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 82.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 1,024 करोड़ रुपये हो गई।
ग्रेफाइट इंडिया का शुध्द मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा
ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) का वित्त वर्ष 2009 की सितंबर में समापत दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 47.65 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 403.33 करोड़ रुपये हो गई।
व्हील्स इंडिया का शुध्द लाभ 10 प्रतिशत बढ़ा
व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 7,68 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की समान तिमाही में बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 349 करोड़ रुपये हो गई।
अस्त्र माइक्रोवेव का शुध्द लाभ 52 फीसदी बढ़ा
अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 51.61 फीसदी बढ़कर 2.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाहीमें 1.86 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधिमें कंपनी की शुध्द बिक्री 114.14 फीसदी बढ़कर 28.61 करोड़ रुपये हो गई।