बाजार के बड़े हिस्से को मुट्ठी में करने की कवायद में देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन ऑपरेटर कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आर कॉम) को मुनाफे के मोर्चे पर नुकसान हो गया।
वायरलेस नेटवर्क के विस्तार में बेहिसाब रकम खर्च करने की वजह से इस कंपनी को पहली बार तिमाही मुनाफे में कमी का सामना करना पड़ा है। अनिल अंबानी समूह की कंपनी आर कॉम को वित्त वर्ष 2008-09 की चौथी तिमाही के दौरान 1,450 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 3.3 फीसदी कम रहा।
31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,500 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी ने बाजार विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर मुनाफा हासिल किया। लेकिन विस्तार की दौड़ में पड़ने से आंकड़ा कम हो गया।
