भूषण स्टील का शुध्द मुनाफा 31 मार्च, 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 21.14 फीसदी घटकर 116.40 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 147.61 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री घटकर 1,119.95 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1216.41 करोड़ रुपये थी।
31 मार्च, 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में भूषण स्टील का शुध्द मुनाफा 2.58 फीसदी घटकर 412.78 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 423.73 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया था।
गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा बढ़ा
रोजमर्रा की जरूरत का सामान बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 59.36 करोड़ रुपये का कुल शुध्द मुनाफा कमाया है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के 40.82 करोड़ रुपये की तुलना में 45.41 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 342.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की आय 273.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 75 पैसे प्रति शेयर (एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर का 75 प्रतिशत) अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
डीएलएफ का शुध्द मुनाफा घटा
देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 92.69 फीसदी घटकर 159.05 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का शुध्द मुनाफा पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 2176.82 करोड़ रुपये था।
डीएलएफ ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री 73.94 फीसदी घटकर 1122.32 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 4306.54 करोड़ रुपये थी।
उधर, एकल आधार पर डीएलएफ का शुध्द मुनाफा 95.32 फीसदी घटकर 29.86 करोड़ रुपये रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष में समान अवधि में यह 638.55 करोड़ रुपये थी। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री 96.56 फीसदी घटकर 55.53 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 1613.32 करोड़ रुपये थी।
एनडीटीवी को हो गया नुकसान
खबरिया और मनोरंजन चैनलों का संचालन करने वाली एनडीटीवी को मार्च 2009 की तिमाही में 160.30 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि साल भर पहले की समान अवधि में कंपनी को 117.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी के मुताबिक, परिचालन और प्रशासकीय खर्च में 27 फीसदी की वृद्धि नुकसान की मुख्य वजह रही। वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में कंपनी का इस मद पर 41.56 करोड़ रुपये खर्च हुआ था, जो बढ़कर 52.82 करोड़ रुपये हो गया। इतना ही नहीं, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी के प्रोडक्शन और निजी खर्चे में भी 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
हालांकि वित्त वर्ष 2009 की चौथी तिमाही में एनडीटीवी के संचयी राजस्व में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। यह 122.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 123.3 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान कंपनी को 120 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध मुनाफा हुआ। वहीं वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी को 185.66 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
काइनेटिक इंजी. को हुआ शुध्द घाटा
दोपहिया वाहन विनिर्माता काइनेटिक इंजीनियरिंग का शुध्द घाटा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 8.97 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 11.97 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी।
काइनेटिक इंजीनियरिंग की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री घटकर 9.44 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 11.97 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008-09 में कंपनी को 25.42 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ, जो पूर्व वित्त वर्ष में 19.62 करोड़ रुपये था।
आयशर मोटर्स का मुनाफा घटा
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली आयशर मोटर्स ने 31 मार्च 2009 को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुध्द लाभ में 4.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इस दौरान कंपनी को 15.83 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 16.51 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 11.48 फीसदी घटकर 595.79 करोड़ रुपये पर आ गई।
ऑर्बिट कॉर्पोरेशन के मुनाफे में गिरावट
रियल एस्टेट कंपनी ऑर्बिट कॉर्पोरेशन का कुल शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में घटकर 1.61 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 122.47 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 79. 58 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 320.76 करोड़ रुपये थी। इसी तरह कंपनी का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2008-09 में घटकर 36.57 करोड़ रुपये रह गया, जो पूर्व वित्त वर्ष में 235.77 करोड़ रुपये था।
मैकनेली भारत का शुध्द मुनाफा बढ़ा
मैकनेली भारत इंजीनियरिंग का शुध्द मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना होकर 15.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 7.07 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 539.12 करोड़ रुपये पहुंच गई जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 202.66 करोड़ रुपये थी। इसी तरह शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में 42.23 फीसदी बढ़कर 31.86 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 22.40 करोड़ रुपये था।
पीटीसी इंडिया का शुध्द मुनाफा घटा
पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 18.78 फीसदी घटकर 15.61 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 19.22 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1179.63 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 548.23 करोड़ रुपये थी।
सीईएससी का शुध्द मुनाफा बढ़ा
बिजली वितरण कंपनी सीईएससी का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 9.30 फीसदी बढ़कर 94 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 86 करोड़ रुपये था।
इसी तरह सीईएससी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री बढ़कर 741 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 638 करोड़ रुपये थी। उधर, शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में 15.49 फीसदी बढ़कर 410 करोड़ रुपये हो गया।
ताज जीवीके होटल का मुनाफा घटा
ताज जीवीके होटल और रिसॉर्ट लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा मार्च की तिमाही में 60.57 फीसदी घटकर 7.9 करोड़ रुपये रह गया है। साल भर पहले की समान अवधि में कंपनी को 20.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 20.27 फीसदी गिरकर 56.9 करोड़ रुपये रह गई, जो ठीक साल भर पहले 71.37 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2009 की देखें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25 फीसदी की कमी के साथ 52.76 करोड़ रुपये रह गया जो पहले 70.42 करोड़ रुपये था।
अरबिंदो फार्मा का शुद्ध मुनाफा बढ़ा
अरबिदो फार्मा लिमिटेड के मुनाफे में मार्च की तिमाही के दौरान 14.16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 80 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले की समान अवधि में कंपनी को 70.11 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला था।
पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स का मुनाफा गिरा
बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स का मुनाफा मार्च में खत्म चौथी तिमाही में 80 फीसदी घटकर 14.5 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 72.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल बिक्री भी 56 फीसदी कम होकर 67.9 करोड़ रुपये रह गई।
मॉन्स्टर को 1.03 करोड़ डॉलर का घाटा
ऑनलाइन रिक्रूटिंग कंपनी मॉन्स्टर वर्ल्डवाइड को मार्च 2009 में समाप्त तिमाही में 1.03 करोड़ डॉलर का शुध्द घाटा हुआ है। मोन्स्टर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी साल लानुत्शी ने कहा कि मंदी के कारण कंपनी को नुकसान हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में शुध्द लाभ 2.25 करोड़ डॉलर था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 25.4 करोड़ डालर हो गई।
ऑनमोबाइल ग्लोबल का मुनाफा बढ़ा
दूरसंचार कंपनी ऑनमोबाइल ग्लोबल का शुध्द मुनाफा मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 24.03 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 4.5 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 115.32 करोड़ रुपये हो गई।
