एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का कर पूर्व लाभ जून 2020 में समाप्त तिमाही में एक फीसदी की गिरावट के साथ 528 करोड़ रुपये रह ग या। जून 2019 की तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 533 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ हालांकि 13.8 फीसदी की उछाल के साथ 393 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 346 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 751.8 रुपये पर स्थिर बंद हुआ। इस अवधि में ब्याज आय 34.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,412 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,049 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि शुल्क व सेवाओं से आय इस अवधि में 27 फीसदी घटकर 668 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 916 करोड़ रुपये रही थी।
एम्पेयरमेंट नुकसान और फंसे कर्ज पर खर्च 18.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 485 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 397 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक की सकल उधारी 9.9 फीसदी बढ़कर जून 2020 में 23,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,231 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर सकल उधारी कोविड-19 महामारी से ठीक पहले 25,300 करोड़ रुपये थी। अप्रैल 2020 में यह आंकड़ा घटकर 21,394 करोड़ रुपये रह गया।
प्रति कार्ड खर्च में कमी आई। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में यह करीब 1,41,000 रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में घटकर 1,26,000 रुपये रह गई। इस वित्त्त वर्ष की पहली तिमाही में यह और घटकर 72,000 रुपये रह गई है। कंपनी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
कंपनी का सकल एनपीए जून में 1.35 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.68 फीसदी रहा था। प्रावधान कवरेज अनुपात घटकर 68.25 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 72 फीसदी रहा था। पूंजी पर्याप्त अनुपात जून तिमाही में 24.4 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 18.9 फीसदी रहा था।
