विप्रो लिमिटेड प्रमुख अजीम प्रेमजी की 100 करोड़ डॉलर इनवेस्टमेंट फंड वाली प्रेमजी इनवेस्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 430 करोड़ रुपये) निवेश कर 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
प्रेमजी इनवेस्ट के प्रमुख निवेश अधिकारी प्रकाश पार्थसारथी ने इस सौदे की पुष्टि की ओर कहा कि यह कुछ समय पहले पूरा हो चुका है। प्रेमजी इनवेस्ट का यह निवेश नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दलालों की इक्विटी घटाकर 49 फीसदी करने की सरकार की सालभर पुरानी मुहिम का हिस्सा है।
सरकार की इस मुहिम के तहत सरकार ने स्टॉक एक्सचेंज में 49 फीसदी विदेशी निवेश को अनुमति देने का प्रस्ताव भी दिया गया है, जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में 26 प्रतिशत और विदेशी संस्थागत निवेश के रूप में 23 प्रतिशत की अधिकतम सीमा का जिक्र भी किया गया है।
इस कवायद में सबसे पहले न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज समूह और गोल्डमैन सैक्स समूह ने जनवरी, 2007 में एनएसई में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज समूह ने नेशनल एक्सचेंज के 5 प्रतिशत हिस्से के लिए लगभग 494.5 करोड़ रुपये अदा किए थे।
गोल्डमैन, जनरल अटलांटिक और सॉफ्टबैंक एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने भी नेशनल एक्सचेंज में 5 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। फिलहाल कंपनी ने एनएसई में निवेश के अलावा चार अन्य कंपनियों सिकाडा रीजॉट्र्स, हेल्थकेयर ग्लोबल, सुभिक्षा रिटेल और कारनेशन में निवेश किया हुआ है।
प्रेमजी इनवेस्ट की ओर से निजी इक्विटी में किए गए निवेशों के बारे में माना जाता है कि कंपनी इन निवेशों के साथ लगभग 860 करोड़ रुपये के स्तर को भी पार कर चुकी है। प्रेमजी इनवेस्ट निजी इक्विटी के रास्ते के अलावा भी 40 अन्य कंपनियों में सेकंडरी बाजार के जरिये हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है।