गणपति बप्पा मोरया के साथ ही पर्व-त्योहारों की शुरुआत हो गई है और इन्हें भुनाने की होड़ सभी कंपनियों के बीच लग गई है।
पोर्टल कंपनियां भी इसे भुना रही हैं और इसके तहत वे कई तरह के पैकेज कंपनियां दे रही हैं। कॉक्स एंड किंग्स रामायण ट्रेल के नाम से पैकेज प्रदान कर रही है जिसके तहत रामायण में बताए गए श्रीलंका की तीर्थ स्थलों का पैकेज दिया जा रहा है।
यह पैकेज दो अक्टूबर से नौ अक्टूबर के बीच के लिए है। इसके लिए कंपनी 70,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क ले रही है। इसमें श्रीलंका के पांच शहर और अन्य तीर्थस्थल घूमने को मिलेंगे। पैकेज में 60 साल की उम्र तक के लोगों को बीमा कवर भी दिया जा रहा है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक अरूप सेन का कहना है कि त्योहारों का मौसम होने के कारण रामायण में वर्णित जगहों पर लोग जाना जरूर पसंद करेंगे। साथ ही श्रीलंका पर्यटन के लिहाज से विभिन्न पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। लिहाजा, हमें पैकेज के पर बढ़िया समर्थन मिल रहा है।
श्रीलंका में प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक वेरियापोला नामक स्थान को रावण बतौर हवाई अड्डा इस्तेमाल करता था जबकि हर्सबेदा पर्वत के बारे में कहा जाता है कि वहां रावण का शरीर अंतिम संस्कार के लिए रखा गया था। कैंडी को सबसे पवित्र जगह की भांति माना जाता है जबकि मन्नेश्वरम मंदिर जैसे स्थलों का भी रामायण में भी जिक्र किया गया है।
सेन ने बताया कि पिछले साल श्रीलंका के अलावा थाईलैंड, मलेशिया जैसी जगहों के लिए ज्यादा बुकिंग हुई और ऑफसीजन के मुकाबले इस दौरान कारोबार में 5 से 7 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया गया। लेकिन इसे भुनाने में एसओटीसी एवं क्योनि इंडिया जैसे दूसरे पोर्टल भी पीछेनहीं हैं। उन्होंने तो अपने पैकेजों के नाम भी बंगाली त्योहारों पर रखे हैं।
मसलन 10 दिवसीय-शुंदोर फार ईस्ट की ही बात करें तो इसके तहत बैंकाक, पटाया एवं कुआलालंपुर, जेनटिंग हाईलैंड्स और सिंगापुर की यात्रा का पैकेज 56,750 रुपये पर दिया जा रहा है जबकि नोमोशकार थाईलैंड नाम का पैकेज बैंकाक एवं पटाया के लिए 50,150 रुपये पर उपलब्ध है।
इस बारे में क्योनि इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी सुनील गुप्ता का कहना है कि हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दीपावली के लिए भी हम अभी से तैयारी कर रहे हैं एवं इसके लिए ज्यादातर बुकिंग विदेश की है। साथ ही, इस दौरान कारोबार भी गति पकड़ता है।
कारोबार में रौनक
कंपनियां लोगों की धार्मिक जगह घुमाने के लिए दे रही है आकर्षक पैकेज
त्योहारों के मौसम में कारोबार बढ़ाने के लिए पोर्टल कंपनियां तैयार