अदार पूनावाला समर्थित फार्मेसी चेन वेलनेस फॉरेवर मेडिकेयर 1,500-1,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने की योजना बना रही है। यह ओमनी-चैनल रिटेल फार्मेसी चेन इस संबंध में बाजार नियामक के साथ दस्तावेज पहले ही सौंप चुकी है। फार्मेसी चेन का राजस्व 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 924.02 करोड़ रुपये रहा, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के 863.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
हैदराबाद की मेडप्लस द्वारा अगस्त में सेबी के पास अपना डीआरएचपी जमाए कराए जाने के बाद आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली यह दूसरी फार्मेसी चेन होगी।
डीआरएचपी के अनुसार, इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1.60 करोड़ रुपये इक्विटी शेयरों की ओएफएस पेशकश शामिल है।
कंपनी इस निर्गम से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल नए आउटलेट खोलने, 100 करोड़ रुपये तक की कुछ खास उधारी चुकाने या उनकी पूर्व अदायगी करने के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों से संबंधित अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतें पूरी करने के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल करेगी।
मुंबई स्थित ब्रांड वेलनेस फॉरेवर की स्थापना वर्ष 2008 में अशरफ बिरान, गुलशन बख्तियानी और मोहन चवन द्वारा की गई थी और उसके महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के 23 शहरों में 236 स्टोर हैं।
30 जून, 2021 तक उसके पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 67 लाख थी। फार्मेसी ई-कॉमर्स सेगमेंट का विस्तार करने के साथ साथ कंपनी ने अब टियर-2 और 3 बाजारों में अपनी पैठ बढ़ाने की योजना बनाई है। उसका फार्मेसी ई-कॉमर्स सेगमेंट 45 प्रतिशत सीएजीआर दर से बढऩे की संभावना है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, ऐम्बिट प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवायजर्स, और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड इस निर्गम के प्रमुख प्रबंधक हैं।
