ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार का परिचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक का शेयर सोमवार को सूचीबद्धता पर 23 फीसदी चढ़ा। इसके साथ ही कंपनी स्टार्टअप क्षेत्र में जोमैटो और नायिका जैसी कंपनी की सूची में शामिल हो गई, जिसने शेयर बाजार में कारोबार के पहले दिन खासा उछाल देखा।
पॉलिसीबाजार वेब एग्रीगेटर है जहां ग्राहक विभिन्न कंपनियों की बीमा योजनाओं की तुलना कर सकते हैं और उसे खरीद सकते हैं। आखिरी बंद भाव पर पीबी फिनटेक का मूल्यांकन करीब 54,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ में नए शेयर जारी कर 3,750 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस रकम का इस्तेमाल ब्रांड को आगे बढ़ाने और ग्राहक आधार में इजाफा करने में किया जाएगा।
सॉफ्टबैंक समर्थित पीबी फिनटेक की पिछले 12 महीने (जून 2021 तक) की बिक्री करीब 950 करोड़ रुपये रही। उसका शेयर अभी उसकी बिक्री के 57 गुने पर है। कंपनी ने वित्त वर्ष 21 में 150 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया।
इस बीच, कम मशहूर सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर सूचीबद्धता पर 3.7 गुना उछल गया। कंपनी ने सूचीबद्धता के दिन सबसे ज्यादा बढ़त का पारस डिफेंस का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। पारस डिफेंस का शेयर सूचीबद्धता पर 2.85 गुना चढ़ा था। उधर, एसजेएस एंटरप्राइजेज का शेयर आगाज पर इश्यू प्राइस से नीचे चला गया। कंपनी का शेयर आईपीओ कीमत से 6 फीसदी नीचे बंद हुआ।
टारसंस के आईपीओ को 1.1 गुना बोली
लैबवेयर विनिर्माता टारसंस प्रॉडक्ट्स के आईपीओ को पहले दिन सोमवार को 1.1 गुना बोली हासिल हुई। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी को पहले ही दो गुना आवेदन मिल चुके हैं। कंपनी के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 874 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने शुक्रवार को 32 एंकर निवेशकों को 306 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। एंकर श्रेणी में आवेदन करने वालों में सिंगापुर सरकार, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड, मिरे ऐसेट हेल्थकेयर फंड और आदित्य बिड़ला एमएफ शामिल हैं। इस आईपीओ का कीमत दायरा 635 से 662 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,522 करोड़ रुपये होगा। बीएस
आरआईएल के राइट्स इश्यू का भुगतान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए दूसरी व आखिरी किस्त का भुगतान सोमवार से शुरू हो गया। आंशिक चुकता शेयरधारकों को 29 नवंबर तक 628.5 रुपये का भुगतान करना है। अंतिम भुगतान से संबंधित औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आंशिक चुकता शेयर, पूर्ण चुकता शेयर में तब्दील हो जाएंगे। आरआईएल ने मई 2020 और मई 2021 में 314.25-314.25 रुपये संग्रहित किए थे। सोमवार को पूर्ण चुकता शेयर 2,579 रुपये पर बंद हुआ। बीएस
