प्रमुख मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स ने गुरुवार को प्लूरल को लॉन्च करते हुए ऑनलाइन भुगतान क्षेत्र में दस्तक दी। वर्षों की अपनी दमदार तकनीकी दक्षता से उत्साहित कंपनी ने कहा कि अब वह गति, सुरक्षा एवं उपयोगकर्ता अनुभव पर केंद्रित ऑनलाइन भुगतान उत्पादों के जरये इस क्षेत्र को नए सिरे से परिभाषित करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि प्लूरल भुगतान गेटवे क्षेत्र में उथल-पुथल मचा सकता है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर सालाना करीब 25 अरब डॉलर के लेनदेन की उम्मीद कर रही है।
पाइन लैब्स के मुख्य कार्याधिकारी बी अमरीश राउ ने कहा कि अगले 18 महीनों के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर सालाना 25 अरब डॉलर के लेनदेन होने की उम्मीद है। यह पाइन लैब्स से जुड़े मौजूदा व्यापारियों और भुगतान क्षेत्र में अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली किसी कंपनी के साथ करार की संभावनाएं तलाशने वाले कारोबारियों के लिए ऑफलाइन से ऑनलाइन भुगतान संक्रमण को काफी आसान बना देगा। प्लूरल उन व्यापारियों एवं कंपनियों पर केंद्रित है जो अपने मौजूदा ऑनलाइन कारोबार को बेहतर करना अथवा नए सिरे से दुरुस्त करना चाहते हैं। प्लूरल ब्रांड के तहत उतारे गए प्रमुख उत्पादों में प्लूरल गेटवे, प्लूरल चेकआउट और प्लूरल कंसोल शामिल हैं।
राउ ने कहा कि कंपनी ऑफलाइन क्षेत्र में सालाना करीब 30 अरब डॉलर के भुगतान का संचालन करती है और प्लूरल कंपनी के लिए एक अच्छा अवसर है। इसके जरिये ग्राहकों को विश्वस्तरीय एपीआई (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें ग्राहकों के लिए निर्बाध भुगतान को संचालित करने में मदद मिल सके।
राउ ने कहा, ‘पिछले साल से हम इस क्षेत्र में काफी निवेश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब इस कारोबार में हमारे 100 से अधिक लोग कार्यरत हैं।’
पाइन लैब्स की प्रमुख (ऑनलाइन एवं ओमनीचैनल कारोबार) तान्या नाइक ने कहा, ‘हमारी रणनीति उन व्यापारियों के साथ काम शुरू करने की है जो पहले से ही हमारे साथ काम कर रहे हैं। ऑफलाइन जगत में हम उनके साथ काफी करीबी से जुड़े हैं।’
