वालमार्ट समर्थित डिजिटल पेमेट फर्म फोनपे ने कहा है कि उसे पिछले 3 महीने में 10 लाख यूपीआई ऑटोपे मैंडेट्स मिले हैं, जिसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन, वालेट टॉपअप और एसआईपी के उपभोक्ता शामिल हैं।
पिछले साल शुरू यूपीआई ऑटोपे के माध्यम से ग्राहकों को किसी भी यूपीआई ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर एक निश्चित समयांतर पर होने वाले भुगतानों जैसे मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, मनोरंजन-ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बीमा, म्युचुअल फंड आदि के स्वत: भुगतान की सुविधा मिलती है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में बैकों को 17.8 लाख यूपीआई ऑटोपे मैंडेट रजिस्ट्रेशन आवेदन मिले हैं। यह इस माध्यम की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। मैंडेट रजिस्ट्रेशन से आशय उस लेन-देन से है, जहां ग्राहक अपने खाते से एक निश्चित अंतराल पर किसी नियमित भुगतान की सेवा लेता है।
एनपीसीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय स्टेट बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगस्त में सबसे ज्यादा मैंडेट रजिस्ट्रेशन आवेदन मिले हैं।
फोनपे ने कहा, ‘यूपीआई ऑटोपे को बहुत कम अवधि में फोनपे पर व्यापक स्वीकार्यता मिली है, खासकर वालेट टॉप अप श्रेणी में। नियमित भुगतान के ग्राहकों के बेहतरीन अनुभव से इस तेजी को समर्थन मिला है।’
फोनपे में कंज्यूमर पेमेंट्स की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका चंद्रा ने कहा, ‘ग्राहकों व कारोबारियों दोनों के लिए ऑटोपे एक बड़ा कदम है, जो निश्चित समयावधि पर होने वाले भुगतान में बेहतर अनुभव देता है। अब हम कुछ और मर्चेंट तक ऑटोपे के विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं।’