डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने गिग कर्मियों के लिए मार्केटप्लेस गिगइंडिया का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने आज कहा कि इस अध्रिहण से उसे अपने कॉरपोरेट एवं एंटरप्राइज साझेदारों के लिए पेशकश को मजबूती देने में मदद मिलेगी। इस सौदे के साथ ही गिगइंडिया अपने 15 लाख उद्यमियों एवं 100 से अधिक कंपनियों के ग्राहक आधार के साथ फोनपे का अभिन्न हिस्सा बन जाएगी। गिगइंडिया के कर्मचारियों की संख्या करीब 100 है जो अब फोनपे में शामिल होंगे। कंपनियों ने इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्म कंपनियों और उद्यमों को अधिक से अधिक ग्राहक हासिल करने और वितरण चैनलों का विस्तार करने में मदद करने के लिए गिगइंडिया के फ्रीलांस सूक्ष्म उद्यमियों (माइक्रोप्रेनर्स) के नेटवर्क का फायदा उठाएगी। इस अधिग्रहण से फोनपे की पेशकश और उसके एंटरप्राइज साझेदारों के मूल्य अनुपात को भी मजबूती मिलेगी। परिणामस्वरूप देश में व्यक्तिगत फ्रीलांस माइक्रोप्रेनर्स के लिए लाखों अवसर सृजित होंगे। खबरों के अनुसार, भारत में फ्रीलांस समुदाय का आकार 2025 तक बढ़कर 20 से 30 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। फोनपे के ऑफलाइन कारोबार प्रमुख विवेक लोहचेब ने कहा, ‘हम फोनपे की टीम में गिगइंडिया का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं। हमारे एंटरप्राइज साझेदारों को मूल्यवद्र्धित सेवाओं की पेशकश और उनके कारेाबार में विस्तार एवं वृद्धि के लिए हमें गिग इंडिया की डोमेन विशेषज्ञता से मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘गिगइंडिया अपने कुशल एवं प्रतिभा संपन्न फ्रीलांस माइक्रोप्रेनर्स के जरिये कई कंपनियों को अपनी सेवाएं पहले ही उपलब्ध करा चुकी है। हम उनके साथ करीबी से काम करने के लिए उत्सुक हैं।’
गिग इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी साहिल शर्मा ने कहा कि फोनपे डिजिटल भुगतान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। उन्होंने कहा, ‘हम उनकी टीम में शामिल होने से प्रसन्न हैं। गिगइंडिया देश भर में तेजी से उभर रहे उद्यमों के लिए एक भरोसेमंद साथी रही है और फोनपे के रूप में हमें एक समान सोच वाला साझेदार मिला है।’
