अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने कहा है कि वह दिल्ली में करीब 400 ऑक्सीजन वाले बिस्तर और मुंबई में 30 आईसीयू बिस्तर तैयार करने में मदद कर रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में सरकारी अस्पतालों के लिए 510 करोड़ रुपये मूल्य की आवश्यक कोविड दवाओं को भी प्रायोजित कर रही है।
फाइजर ने करीब 4.5 करोड़ रुपये (6 लाख डॉलर) के अनुदान के साथ दिल्ली के यमुना कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन वाले बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन डॉक्टर्स फॉर यू के साथ साझेदारी की है। डॉक्टर्स फॉर यू ने फाइजर से प्राप्त अनुदान के जरिये 400 ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की खरीद और तैनाती की है। इसके परिचालन को सुचारु बनाए रखने के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, प्रयोगशाला उपकरण, उपभोग के लिए वस्तुएं और मेडिकल एवं पैरामेडिकल कर्मियों की तैनाती की गई है।
लगभग 10 फीसदी बिस्तरों को विशेष रूप से कोविड-19 बाल रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से तैयार किए गए हैं। यमुना कोविड केयर सेंटर में मुख्य रूप से हल्के एवं मध्यम संक्रमण वाले रोगियों की देखभाल की जाती है जो कम आय वाले रोगियों, प्रवासी मजदूरों, बाल रोगियों और अन्य की जरूरतों को पूरा करती है। आंशिक रूप से दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित इस केंदद्र को दिल्ली सरकार और एनजीओ डॉक्टर्स फॉर यू द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है।
इस महीने के आरंभ में फाइजर ने भारत के लिए 510 करोड़ रुपये (7 करोड़ डॉलर) से अधिक मूल्य की आवश्यक कोविड दवाओं के दान की घोषणा की थी। इसमें से 22 लाख आवश्यक दवाओं (50 करोड़ रुपये मूल्य की) की पहली खेप नई दिल्ली पहुंच गई है। इसे फाइजर के एनजीओ साझेदार द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा जा रहा है।
फाइजर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एस श्रीधर ने कहा, ‘फाइजर इस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में भारत की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम भारत और दुनिया भर में कोविड-19 से प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
डॉक्टर्स फॉर यू के अध्यक्ष रजत जैन ने कहा कि फाइजर के सहयोग से उन्होंने यमुना स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को एक अस्थायी अस्पताल में विस्तारित किया है जिसमें ऑक्सीजन से लैस 800 बिस्तर हैं।
इस बीच, फाइजर अपने एमआरएनए कोविड वैक्सीन के लिए भारत सरकार से बातचीत कर रही है।
