पुणे की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने कहा है कि वह शारलॉट, नॉर्थ कैरोलिना की सॉफ्टवेयर कॉरपोरेशन इंटरनैशनल (एससीआई) एवं उससे संबंद्ध कंपनी फ्यूजन360 और ईस्ट ब्रंसविक, न्यू जर्सी की श्री पार्टनर्स एवं उसकी भारतीय सहायक इकाई का अधिग्रहण करेगी।
साल 1990 में स्थापित एससीआई को भुगतान समाधान, एकीकरण एवं सपोर्ट सेवाओं में विशेषज्ञता प्राप्त है। उसके पोर्टफोलियो में अमेरिका के कई प्रमुख बैंक शामिल हैं। इसके अलावा फ्यूजन360 प्रमुख भुगतान प्लेटफॉर्मों को ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट, रखरखाव एवं सपोर्ट सेवाएं मुहैया कराती है जिसमें आईबीएम का प्लेटफॉर्म फाइनैंशियल ट्रांजेक्शन मैनेजर (एफटीएम) भी शामिल है। एससीआई परसिस्टेंट की दक्षता को बेहतर करने में मदद करेगी और एक समर्पित भुगतान कारोबार इकाई की बुनियाद के तौर पर कार्य करेगी।
एवरेस्ट ग्रुप के अनुसार, 2021 में भुगतान आईटी सेवा बाजार 12.5 फीसदी की दर से बढ़कर 16.8 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
एवरेस्ट ग्रुप के पार्टनर रौनक दोशी ने कहा, ‘तमाम विनियमों, रियल टाइम भुगतान पर जोर और सभी चैनलों में निर्बाध भुगतान अनुभव के लिए ग्राहकों की मांग से उद्योग को आधुनिक प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए बल मिल रहा है। परसिस्टेंट सिस्टम्स द्वारा एससीआई और फ्यूजन360 के अधिग्रहण से भुगतान आधुनिकीकरण संबंधी लगातार बढ़ रही मांग का फायदा उठाने में मदद मिलेगी।’
श्री पार्टनर्स की स्थापना 2005 में हुई थी और वह एक डिजिटल बदलाव एवं प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है। वह बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा के अलावा अन्य उद्योगों के ग्राहकों को नई प्रौद्योगिकी की तैनाती के जरिये लाभप्रदता बढ़ाने में मदद करती है। इसके लिए वह नवोन्मेषी कलाउड प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, डेटा एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग समाधान के जरिये लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने पर जोर देती है।
परसिस्टेंट सिस्टम्स के मुख्य कार्याधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक संदीप कालरा ने कहा, ‘हम अपने वित्तीय सेवा ग्राहकों के डिजिटल बदलाव में लगातार तेजी देख रहे हैं। इसके लिए न केवल प्रौद्योगिकी बल्कि भुगतान एवं नियामकीय अनुपालन जैसे क्षेत्रों में डोमेन विशेषज्ञता का होना भी जरूरी है। एससीआई और फ्यूजन360 के साथ हम एक नई कारोबारी इकाई तैयार रहे हैं और अपने बीएफएसआई विशेषज्ञता एवं ग्राहक पोर्टफोलियो में विस्तार कर रहे हैं।’
