मझोले आकार की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने सितंबर, 2023 तिमाही तक सालाना आधार पर एक अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 नए स्नातकों (फ्रेशर्स) की नियुक्ति का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुणे स्थित कंपनी ने मार्च तिमाही में राजस्व में 42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जबकि उसका शुद्ध लाभ 45.9 फीसदी बढ़कर 200.9 करोड़ रुपये हो गया। परसिस्टेंट सिस्टम्स ने कुछ साल पहले पहली बार एक अरब डॉलर
का वार्षिक राजस्व हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी। उस समय कंपनी की आय लगभग 40 करोड़ डॉलर थी। कंपनी ने कहा था कि वह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिग्रहण कर रही है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी संदीप कालरा ने बताया कि कंपनी ने चार से छह तिमाहियों में एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व को हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इसका अर्थ है कि कंपनी सितंबर तक 25 करोड़ डॉलर प्रति तिमाही के राजस्व तक पहुंच जाएगी। कालरा ने कहा कि पिछली दो तिमाहियों में कंपनी द्वारा किए गए तीन अधिग्रहणों से 47 लाख डॉलर का राजस्व मिला। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिग्रहीत फर्मों को अपने संचालन के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। कालरा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में ऊंची मांग के चलते 3,000 नए लोगों की भर्ती करेगी।
