पेप्सिको करीब 3.3 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत एक निजी इक्विटी कंपनी को ट्रॉपिकाना एवं अन्य जूस कारोबार बेचने जा रही है। पीएआई पार्टनर्स के साथ एक सौदे के तहत नए संयुक्त उद्यम में पेप्सिको की 39 फीसदी गैर-नियंत्रक हिस्सेदारी होगी।
कंपनी सीधे स्टोर को आपूर्ति वाले अपने ब्रांड पोर्टफोलियो के लिए अमेरिका में वितरण का विशिष्ट अधिकार रखेगी। कंपनी यह आपूर्ति छोटे फॉर्मेट तथा फूडसर्विस चैनलों को करेगी। पेप्सिको के पास यूरोप में अपने कुछ जूस कारोबार की बिक्री का भी विकल्प होगा। जूस की बिक्री में 2000 के दशक के आरंभ में उल्लेखनीय गिरावट शुरू हो गई थी और वह रुझान अब भी बरकरार है क्योंकि लोग जूस के बजाय पानी अथवा कम कैलोरी वाले पेय उत्पाद खरीदना अधिक पसंद करते हैं। बेवरिजेस मार्केटिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग पार्टनर ब्रायन सुडानो ने लिखा है कि अमेरिका में जूस की खपत 2003 में 4.2 अरब गैलन थी जो 2017 तक घटकर 3 अरब गैलर रह गई। समूह को उस रुझान में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। पिछले साल पेप्सिको के राजस्व में जूस कारोबार का योगदान करीब 3 अरब डॉलर रहा लेकिन परिचालन मुनाफा मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी के कुल मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई।
