प्रमुख बेवरिजेस कंपनी पेप्सिको इंडिया ने अपने सबसे बड़े विनिर्माण नए फूड विनिर्माण संयंत्र के लिए विस्तार योजना की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसी कलां में अपने लेज पोटैटो चिप्स उत्पादन संयंत्र में विस्तार पर 186 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कंपनी का कुल निवेश बढ़कर 1,022 करोड़ रुपये हो जाएगा।
कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी जो नैचो चिप्स ब्रांड डोरिटोस का उत्पादन करेगी। लखनऊ में आयोजित निवेश सम्मेलन के दौरान पेप्सिको इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राज्य में निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताई।
पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद अलशेख ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक परिवेश एवं माहौल ने पेप्सिको इंडिया के लिए कई अवसर पैदा किए हैं। राज्य में उद्योग के अनुकूल नीतियों और कारोबारी सुगमता के कारण हमने महज दो साल के भीतर कोसी में अपना नया फूड विनिर्माण संयंत्र स्थापित करते हुए एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है।’
