पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के साथ साझेदारी कर देश की पहली फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा की शुरुआत की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा के लिए एक्वायरिंग बैंक के रूप में पेटीएम पेमेंट्स बैंक वैध फास्टैग स्टिकर वाली कारों के फास्टैग आधारित सभी लेन-देन की प्रॉसेसिंग करेगा। इससे पार्किंग के लिए रुककर भुगतान करने में लगने वाला वक्त बचेगा।’
इसके साथ ही इसने पर्किंग स्थल पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश के लिए यूपीआई आधारित भुगतान सॉल्यूशन मुहैया कराई है। इससे इस पार्किंग की पूरी भुगतान व्यवस्था का डिजिटलीकरण हो गया है। फास्टैग व्यवस्था लागू होने के बाद से कार मालिकों को नकदी देने की जरूरत नहीं होगी और पार्किंग शुल्क सीधे उस वालेट या खाते से कट जाएगा, जो संबंधित वाहन के फास्टैग से जुड़ा होगा।
दोपहिया वाहन मालिक भी पार्किंग शुल्क का डिजिटल भुगतान एक साधारण यूपीआई भुगतान के माध्यम से कर सकेंगे। इस समय यह सुविधा मेट्रो स्टेशन के गेट 6 पर उपलब्ध है, जहां 174 दोपहिया और 55 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा है।
डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने कहा, ‘डीएमआरसी की ओर से डिजिटलीकरण की दिशा में यह एक और कदम है, जहां हमारे ग्राहकों को खासकर ऐसे समय संपर्करहित लेनदेन की सुविधा ऐसे समय में मिल सकेगी, जब इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है।’