बाबा रामदेव की अगुआई वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि वह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करेगी। साथ ही कंपनी का नाम बदलकर
पतंजलि फूड्स लिमिटेड करने का फैसला भी किया गया है।
रुचि सोया ने हाल में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल की रविवार को हुई बैठक में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। बोर्ड ने कंपनी के अधिकारियों को प्रस्तावित सौदे के नियमों और शर्तों पर बातचीत करने, उसे अंतिम रूप देने और अंजाम तक पहुंचाने के लिए अधिकृत किया। बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड या कोई अन्य रखने का फैसला भी किया है।
रामदेव ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अगले कुछ महीनों में पतंजलि आयुर्वेद अपने सभी खाद्य कारोबार रुचि सोया को स्थानांतरित करेगी। पतंजलि आयुर्वेद गैर-खाद्य, पारंपरिक चिकित्सा और वेलनेस क्षेत्र में काम करेगी। पतंजलि समूह ने दिवाला प्रक्रिया के जरिए 2019 में रुचि सोया का 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।
