बैंकिंग क्षेत्र के टाईटैनिक को बचाने के लिए सिटी ग्रुप के भारत में जन्मे प्रमुख विक्रम पंडित ने अमेरिकी इतिहास में 20 सबसे खराब मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) की सूची में स्थान पाया है लेकिन इसमें शीर्ष स्थान लीमन ब्रदर्स के डिक फुल्ड को मिला है।
प्रबंधन संस्थानों के शिक्षकों के साथ परामर्श से कारोबारी पत्रिका कोंडे नास्ट पोर्टफोलियो ने अमेरिका के 20 सबसे खराब सीईओ की सूची तैयार की है, जिसमें कंपनी को डुबाने वाले मुख्य कार्यकारियों का नाम है।
पत्रिका ने कहा कि इन 20 कंपनियों में छह ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने आज की अर्थव्यवस्था में सड़ांध पैदा की। इस सूची में शीर्ष स्थान डिक फुल्ड का है, जिनकी कप्तानी में लीमन ब्रदर्स का दिवाला पिटा। पंडित 20वें स्थान पर हैं।
