एशिया-केंद्रित प्रख्यात निजी इक्विटी फर्म पीएजी ने कंसोर्टियम भागीदारों सीएक्स पार्टनर्स और समारा कैपिटल के साथ मिलकर अंजन ड्रग प्राइवेट लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। अंजन चेन्नई की ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (एपीआई) की निर्माता है। इस सौदे की शर्तों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
वर्ष 1990 में सी कलैचेलवन द्वारा स्थापित यह कंपनी अमेरिका, कनाडा, ब्राजील और यूरोप समेत विभिन्न बाजारों में दुनिया की कुछ सबसे बड़ी दवा कंपनियों के लिए सेंट्रल नर्वस सिस्टम थेरेपी सेगमेंट में ऐक्टिव ड्रग इंग्रिडिएंट की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।
कंपनी के ग्राहकों में एबट, सनोफी, जाइडस, माइलान मुख्य रूप से शामिल हैं। वीसीसीएज डेटा के अनुसार, अंजन ड्रग ने मार्च 2019 तक पूरे वर्ष के लिए 163.02 करोड़ रुपये की शुद्घ बिक्री दर्ज की, जबकि उससे पूर्ववर्ती वर्ष में यह आंकड़ा 150 करोड़ रुपये था। कंपनी का परिचालन लाभ 42.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
