ओएनजीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक ओएनजीसी विदेश (ओवीएल) ने सेनेगल ऑफशोर ऑयलफील्ड की हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर सहमति जताई है। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की एफएआर से संगोमर क्षेत्र की 13.6667 फीसदी और राफिस्क्यू, संगोमर ऑफशोर और संगोमर डीप ऑफशोर ब्लॉक की 15 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए गैर-बाध्यकारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
ओवीएल करीब दो साल बाद विदेश में अधिग्रहण कर रही है। इस अधिग्रहण से सामान्य संयोजन (जनवरी 2020 तक कार्यशील पूंजी शामिल, और जनवरी से चुकता नकदी) के साथ 4.5 करोड़ डॉलर अग्रिम राशि जुड़ी हुई है।
कंपनी ने कहा है कि मौजूदा सौदे के पूरा होने से सेनेगल में ओएनजीसी विदेश की उपस्थिति आसान होगी और उसे अपने मौजूदा अन्वेषण एवं उत्पादन पोर्टफोलियो के लिए उपयोगी खोज एवं अल्पावधि उत्पादन के महत्वपूर्ण लक्ष्य की दिशा में तेजी से बढऩे में मदद मिलेगी। आरएसएसडी ब्लॉक में वुडसाइड एनर्जी (सेनेगल) बीवी (वुडसाइड), कैप्रिकॉर्न सेनेगल (केयन्र्स) और ली सोसायते डेस पेट्रोलेस डू सेनेगल (पेट्रोसेन- सेनेगल की राष्ट्रीय तेल कंपनी) अन्य भागीदार हैं।
ओएनजीसी विदेश द्वारा अधिग्रहण ‘कंडीशंस प्रिसेडेंट्स’ की स्वीकृति के अधीन है, जिसमें सेनेगल नियामकीय प्राधिकरणों की मंजूरी, एफएआर शेयरधारकों आदि की की मंजूरियां शामिल हैं। संगोमार क्षेत्र मॉरिशयाना, सेनेगल, गाम्बिया, गुइनिया-बिसाउ और गुइनिया-कोनाक्री बेसिन (एमएसजीबीसी बेसिन), ऑफशोर सेनेगल के गहरे पानी में स्थित है और यह 772 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है तथा विकास के पहले चरण के तहत वर्ष 2023 में इसमें उत्पादन की योजना है।
वुडसाइड इस ब्लॉक की परिचालक है और उसने हाल में आरएसएसडी ब्लॉक में केयन्र्स की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। केयन्र्स की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा होने के बाद, वुडसाइड की संगोमर क्षेत्र में 68.333 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी और 75 प्रतिशत भागीदारी अन्वेषण क्षेत्र में होगी, जबकि संगोमर क्षेत्र में पेट्रोसेन की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी और आरएसएसडी ब्लॉक के अन्वेषण क्षेत्र में 10 प्रतिशत भागीदारी होगी।
ओवीएल ने दो साल पहले हिस्सेदारी खरीदी थी, जब ओएनजीसी विदेश के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने मार्च 2018 में अपनी संबद्घ सहायक इकाइयों के जरिये संयुक्त अरब अमीरात में लोअर जैकुम प्रोजेक्ट में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
