एमेजॉन इंडिया ने आज कहा कि कंपनी के निर्यात प्रोग्राम ‘ग्लोबल सेलिंग’ के माध्यम से अब 1 लाख भारतीय निर्यातक अपना माल बेच रहे हैं। जनवरी 2020 के बाद पिछले साल की तुलना में विक्रेताओं की संख्या करीब 30 प्रतिशत बढ़ी है। इस प्रोग्राम से बड़ी संख्या में छोटे शहरों के विक्रेता जुड़ रहे हैं। इन कारोबारियों में से ज्यादातर पहली पीढ़ी के उद्यमी और उभरते ब्रॉन्ड हैं। एमेजॉन इंडिया ग्लोबल ट्रेड के निदेशक अभिजित कामरा ने कहा, ‘एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम से 1 लाख से ज्यादा भारतीय निर्यातक 3 अरब डॉलर से ज्यादा के निर्यात में सक्षम हुए हैं, जिससे भारत के उत्पादों की वैश्विक लोकप्रियता और उनकी मांग के संकेत मिलते हैं।’
ये निर्यातक 14 करोड़ मेड इन इंडिया उत्पाद एमेजॉन ग्राहकों को 200 देशोंं व इलाकों में पहुंचा रहे हैं। एमेजॉन ने कहा कि वह हजारों की संख्या में वैश्विक रूप से लोकप्रिय ब्रॉन्ड तैयार करने में सफल रही है और निर्यात 3 अरब डॉलर को पार कर गया है। यह कार्यक्रम 2015 में सिर्फ 100 निर्यातकों के साथ शुरू हुआ था और अब भारत से ई-कॉमर्स निर्यातकों का प्रमुख चालक बन गया है। इससे भारत के निर्यातकों को एमेजॉन की 17 अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों और मार्केटप्लेस के माध्यम से पूरी दुनिया के ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिली है।
