वैज्ञानिक शोध और विकास के क्षेत्र में भारत के वैज्ञानिकों को पहचान और एक मंच देने के लिए थॉमसन रॉयटर्स ने उन्हें सम्मानित करने की पहल शुरू की है।
यह सम्मान उन वैज्ञानिकों को दिया जा रहा है, जिनका शोधकार्य भारत केंद्रित हो। थॉमसन रॉयटर्स कंपनियों को शोध और विकास में सूचनात्मक मदद भी देती है।
थॉमसन रॉयटर्स की हेल्थकेयर और साइंस बिजनेस की रिसर्च सॉल्यूशन (एशिया प्रशांत) की मुख्य कंसल्टेंट नोबुको मियैरी से कुमार नरोत्तम ने बात की। पेश है बातचीत के अंश :
थॉमसन रॉयटर्स के कंटेंट, टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन के मार्केट डिवीजन के प्रबंध निदेश पीटर मॉस ने कहा कि मौजूदा आर्थिक मंदी के बावजूद एशिया में कारोबार के विकास की संभावनाएं मौजूद हैं। कैसे?
एशिया में भारत और चीन एक बहुत बड़े बाजार में शुमार हैं, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं। भारत में विज्ञान और कृषि पर आधारित अखबारों की संख्या में इजाफा हुआ है।
हालिया पांच वर्ष की अवधि में दुनियाभर के अखबारों की तुलना में भारत में कृषि विज्ञान पर आधारित अखबार की हिस्सेदारी 5.17 फीसदी, रसायन शास्त्र की हिस्सेदारी 5.04 फीसदी और भौतिकी शास्त्र पर आधारित अखबारों की हिस्सेदारी महज 3.88 फीसदी है। जाहिर से बात है कि कंटेंट उपलब्धता के क्षेत्र में भारत में काफी संभावनाएं मौजूद हैं।
हेल्थकेयर और विज्ञान खंड में आप किस तरह का कंटेंट उपलब्ध करते हैं?
थॉमसन रॉयटर्स हेल्थकेयर प्रोफेशनल, शोधकर्ता, वैज्ञानिकों, बौद्धिक संपदा अधिकार और एकेडमिक, फार्मा, कॉर्पोरेट और सरकारी क्षेत्रों के लिए भी शोध और खोज को प्रोत्साहित करने में मदद करती है। इस क्षेत्र में 1.1 अरब डॉलर का निवेश हो चुका है।
चूंकि थॉमसन रॉयटर्स सूचना और सेवा प्रदान करने में सपोर्ट करती है। इस लिहाज से हम भारत में शोध और विकास के संबंध में सूचना और सहयोग उपलब्ध कराने की दिशा में ध्यान केंद्रित कर रही है।
विज्ञान और तकनीक हर क्षेत्र के लिए अहम हो गए हैं। कंपनियां शोध और विकास पर काफी ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ऐसे में आपकी भूमिका क्या होगी?
मौजूदा आर्थिक संकट के दौर में कंपनियां भले ही कटौती और छंटनी का सहारा ले रही हैं, लेकिन बाजार में प्रतिस्पद्र्धा में बने रहने के लिए वे शोध और विकास को नजरअंदाज नहीं कर सकती।
जाहिर सी बात है कि इस संबंध में कंपनियों को सपोर्ट और सूचनाओं की काफी जरूरत होती है, जिसमें थॉमसन रॉयटर्स की भूमिका जरूर बढ़ेगी। हमारे पास शोध और विकास से संबंधित एक मजबूत डाटाबेस और जानकारियों का पुलिंदा है, जिसका इस्तेमाल कंपनियों के शोध और विकास की उन्नति के लिए किया जा सकता है। हेल्थकेयर क्षेत्र में भी वेब ऑफ नॉलेज, थॉमसन फार्मा, मेडस्टैट, सॉल्यूसिएंट आदि ब्रांड हमारे पास हैं।
