ऑर्किड फार्मा के प्रवर्तकों की तरफ से हो रही शेयर बिक्री को कुल पेशकश के मुकाबले 2.5 गुना आवेदन मिले। कुल मिलाकर 32.8 लाख शेयर बेचे जा रहे हैं जबकि संस्थागत निवेशकों से कुल 83.2 लाख शेयरोंं के लिए बोली मिली। ज्यादातर बोली 432 रुपये पर लगाई गई है और यह जानकारी बीएसई के आंकड़ों से मिली। शेयर बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 375 रुपये तय किया गया है। शेयर के पिछले बंद भाव 1,320 रुपये के मुकाबले इस पर 70 फीसदी से ज्यादा की छूट दी गई है। गुरुवार को ऑर्किड फार्मा का शेयर 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 1,188 रुपये पर बंद हुआ। प्रवर्तक धानुका लैबोरेटरीज के पास इस कंपनी की 98 फीसदी हिस्सेदारी है। धानुका ने इसका अधिग्रहण कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया के जरिए किया है। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 60 गुने से ज्यादा चढ़ा है।
इंडिया पेस्टिसाइड्स आईपीओ को 3.8 गुना बोली
कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स के आईपीओ को गुरुवार को 3.8 गुना बोली मिली। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। ज्यादातर मांग खुदरा निवेशकों से देखने को मिली। इसका कीमत दायरा 290 से 296 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,409 करोड़ रुपये होगा। इस आईपीओ के जरिए 100 करोड़ रुपये नए शेयर के जरिए जुटाए जा रहे हैं जबकि बाकी द्वितीयक शेयर बिक्री है। बीएस
