कस्टमर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर निर्माता सेल्सफोर्स ने कहा है कि संकेत अटल वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (साइट्स, इंडिया) के तौर पर कंपनी से जुड़ेंगे और बेंगलूरु में रहेंगे। इससे पहले अटल वित्तीय सॉफ्टवेयर फर्म इनटूइट इंडिया के प्रबंध निदेशक थे और तकनीकी दिग्गज ओरेकल के साथ भी काम कर चुके हैं। वहां वे उपाध्यक्ष (समूह) थे। अटल 15 मार्च को आधिकारिक तौर पर सेल्सफोर्स से जुड़ेंगे। भारत में सेल्सफोर्स के अगले चरण की बढ़त में अटल अहम होंगे। वह सेल्सफोर्स इंडिया की सीईओ व चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य को रिपोर्ट करेंगे।
सेल्सफोर्स इंडिया की सीईओ व चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा, यह हमारे लिए उत्साहजनक और चुनौतीपूर्ण समय है। सेल्सफोर्स के लिए भारत रणनीतिक बढ़त वाला बाजार है और विश्व स्तर का नवोन्मेष व प्रतिभा का केंद्र भी। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अपने ग्राहकों को रास्ता दिखा रहे हैं। ऐसे में अटल की नियुक्ति भारत में हमारी प्रतिबद्धता व निवेश जारी रखने को प्रतिबिंबित करता है। हम संकेत का सेल्सफोर्स में स्वागत करते हैं और इस बाजार में बेहतर नवोन्मेष व कामयाबी की उम्मीद कर रहे हैं।
कई वर्षों में सेल्सफोर्स ने भारत में खासा निवेश किया है, नौकरियां जोड़ी है, ऑफिस स्पेस का विस्तार किया है और इस तरह से अपने बढ़ते ग्राहक आधार को सहारा दिया है। भारत में अमेरिका से बाहर सेल्सफोर्स के सबसे ज्यादा कर्मी हैं और हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु में 4,000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। सेल्सफोर्स की प्रतिस्पर्धा ओरेकल, एमेजॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से है, जो भारत में तेजी से बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहे हैं।
