भारत में अपने पहली एलसीडी रेंज में क्यूडियो वीडियो संवर्द्धन प्रौद्योगिकी शामिल करने वाली मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स ने डीवीडी प्लेयर की नई रेंज को भी इस प्रौद्योगिकी से लैस करने की योजना बनाई है।
ओनिडा ब्रांड के कंज्यूमर डयूरेबल्स की निर्माता मर्क इलेक्ट्रोनिक्स ने क्यूडियो वीडियो संवर्द्धन प्रौद्योगिकी को भारत लाने के लिए इस साल के शुरू में अमेरिका की दूरसंचार एवं कंज्यूमर सिलीकन सॉल्युशन प्रदाता मार्वेल के साथ करार किया था। डीवीडी प्लेयर की नई रेंज इस साल दिसंबर तक लॉन्च कर दी जाएगी।
मर्क इलेक्ट्रोनिक्स के मुख्य कार्यकारी जी. सुंदर ने निवेश का खुलासा किए बगैर कहा, ‘डीवीडी प्लेयर बेहतर पिक्चर गुणवत्ता मुहैया कराएंगे।’ मर्क अपने कारोबार का 3 फीसदी शोध एवं विकास में निवेश करती है।
मार्वेल द्वारा विकसित क्यूडियो प्रौद्योगिकी हाई-डेफिनिशन फॉर्मेट में बिना आवाज और व्यवधान के वीडियो का लुत्फ उठाने का मौका देती है। मर्क देश में क्यूडियो प्रौद्योगिकी पेश करने वाली पहली कंपनी है। जहां मार्वेल ने इसके लिए चिप मुहैया कराया है वहीं मर्क की घरेलू शोध एवं विकास टीम ने एलसीडी की 42 इंच और 32 इंच जेरिया रेंज में इस प्रौद्योगिकी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
कंपनी इस प्रौद्योगिकी को अन्य उत्पाद श्रेणियों के साथ साथ गेमिंग से लेकर डिजिटल वाल फ्रेम में भी शामिल किए जाने की संभावना तलाश रही है। दूसरी तरफ मार्वेल ने ब्लू रेएचडी-डीवीडी प्लेयर और रिसीवर जैसे अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक उत्पादों में भी क्यूडियो प्रौद्योगिकी की पेशकश की है। मार्वेल ने अब इस प्रौद्योगिकी का विस्तार कर एलसीडी से भी जोड़ दिया है। मर्क भविष्य में क्यूडियो आधारित उत्पादों के निर्यात की भी संभावना तलाश सकती है।
कंपनी अपनी नई उत्पाद श्रेणी ‘ओनिडा मोबाइल फोन्स’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो इसने इस साल लॉन्च की है। कंपनी को उम्मीद है कि उसके पोर्टफोलियो में मिडिल सेगमेंट से लेकर अत्याधुनिक हैंडसेट की रेंज 17 उत्पाद जुड़ जाएंगे। कंपनी ब्रांड के लिए जल्द ही एक नया संचार अभियान शुरू करेगी जिसमें बोर्ड में एक ब्रांड एम्बेसडर का चयन भी शामिल हो सकता है।
सुंदर ने कहा, ‘हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और हमारी योजना निकट भविष्य में घोषित कर दी जाएगी।’ कंपनी हर साल अपने कारोबार का 5 फीसदी हिस्सा विज्ञापन और मार्केटिंग पर खर्च करती है।
मर्क वाशिंग मशीनों के लिए अपने निर्माण आधार में भी इजाफा करेगी और अपने रुड़की संयंत्र में एलसीडी और डीवीडी के लिए नई लाइन पेश करेगी। मर्क के दो अन्य संयंत्र वाडा (महाराष्ट्र) और नोएडा में हैं। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा 92.26 फीसदी की गिरावट के साथ 0.87 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 11.24 करोड़ रुपये था।