रियल्टी फर्म ओमैक्स लिमिटेड ने मांग में कमी को देखते हुए कुछ फ्लैटों और प्लॉटों की कीमत कम कर दी हैं। कुछ संपत्तियों की कीमत में कंपनी ने 5 फीसद तक की कटौती की है।
कंपनी के चेयरमैन रोहतास गोयल ने कहा, ‘बुनियादी कीमतों में हमने 1 से 5 फीसद तक की कमी की है। कटौती का आंकड़ा इस बात पर निर्भर करता है कि परियोजना कहां पर है और उसमें कितना काम बाकी है।