राइड हेलिंग फर्म ओला की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ओला इलेक्ट्रिक ने ताजा दौर के निवेश के तहत 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसके साथ ही कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले कंपनी का मूल्यांकन 3 अरब डॉलर था। ताजा दौर के निवेशकों में टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपरचुनिटी फंड, एडलवाइस आदि शामिल थे।
पिछले साल अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक ने फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक एवं अन्य निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे जिससे उसका मूल्यांकन तिगुना बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया था। जुलाई 2019 में कंपनी ने मासायोशी सोन की कंपनी सॉफ्टबैंक से 25 करोड़ डॉलर जुटाए थे। उस समय वह महज दो साल पुरानी कंपनी थी। उस निवेश के साथ ही कंपनी यूनिकॉन यानी 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाला स्टार्टअप बन गई थी। पिछले 12 महीनों के दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने अपने फ्यूचरफैक्टरी ओला एस1 का निर्माण किया है जो दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माण फैक्टरी है। कंपनी पूरी तरह डिजिटल खरीद मॉडल के साथ सीधे ग्राहकों दोपहिया वाहनों की बिक्री कर रही है। ओला होम टेस्ट राइड, डोरस्टेप डिलिवरी और आफ्टर-सेल सर्विस की भी पेशकश करती है। भारत में ओला की प्रतिस्पर्धी कंपनियों में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी, बाउंस, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, टीवीएस मोटर कंपनी और बूम मोटर्स शामिल हैं। हालिया वित्त पोषण से कंपनी को बाजार में अपने प्रतिस्पर्धियों से निपटने में मदद मिलेगी।
ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा, ‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति पैदा कर रही है और पूरी दुनिया के लिए भारत से अत्याधुनिक विनिर्माण कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘ओला एस1 के साथ हमने पूरे स्कूटर उद्योग को बदल दिया है और अब हमारी नजर दोपहिया श्रेणी में नवोन्मेषी उत्पादों को लाने पर है जिसमें बाइक के साथ-साथ कार भी शामिल हैं। मैं निवेशकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं भारत से ईवी क्रांति को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए आगे उनके साथ साझेदारी करने के लिए तत्पर हूं।’
ओला की फ्यूचरफैक्टरी में पूरी क्षमता पर 10,000 से अधिक महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा और इस प्रकार वह महिलाओं की भागीदारी वाली दुनिया का सबसे बड़ा कारखाना होगा। साथ ही वह वैश्विक स्तर पर एकमात्र पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित वाहन विनिर्माण फैक्टरी होगी। ताजा वित्त पोषण से ओला को अन्य वाहन प्लेटफॉर्म के विकास को रफ्तार देने में मदद मिलेगी जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरबाइक, आम लोगों के लिए स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। इस वित्त पोषण से ओला को अपने मिशन इलेक्ट्रिक के लिए मजबूती मिलेगी।
