रंगीन प्रिंटर बनाने वाली नामी कंपनी जेरॉक्स इंडिया ने मोटा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।
पिछले तीन दिन के दौरान कंपनी ने वरिष्ठ स्तर के अपने 24 अधिकारियों की छंटनी की है।
जेरॉक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एंड्रयू होर्न ने एक ई मेल के जवाब में बताया, ‘बाजार की मौजूदा हालत में सभी कंपनियां अपने खर्च कम करने की कोशिश कर रही हैं। हम पहले ही कह चुके थे कि लागत कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।’
निकाले गए अधिकारियों में से कुछ सालाना 25 से 30 लाख रुपये ले रहे थे।