ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa ने सोमवार को बताया कि उसकी बोर्ड ने बैठक के बाद कंपनी की बोनस इक्विटी शेयर 1:5 के अनुपात में जारी करने को मंजूरी दे दी है। अब कंपनी रिकार्ड डेट पर प्रत्येक शेयर के लिए 5 शेयरों का बोनस जारी करेगी। 2:30 बजे Nykaa के शेयर BSE पर 2.7 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,308.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
Nykaa ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने 3 अक्टूबर को आयोजित बैठक में प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर के लिए 5 के अनुपात में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूर दी है।
कंपनी का कहना है कि बोनस शेयर जारी 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते से बाहर होगा। बोनस शेयर कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को जारी किए गए अतिरिक्त शेयरों की तरह पूर्ण: भुगतान किया जाता है। कंपनी का कहना है कि जारी किए जाने वाले बोनस इक्विटी शेयरों की वास्तविक संख्या और बोनस इश्यू के बाद शेयर पूंजी का निर्धारण रिकॉर्ड तिथि पर चुकता शेयर पूंजी के आधार पर किया जाएगा।
इसके साथ कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने के लिए 3 नवंबर 2022 की तिथि निर्धारित की है। इस तरह बोनस शेयरों को जमा करने तथा बोर्ड की मंजूरी की अनुमानित तारीख 2 दिसंबर 2022 से पहले होगी।
बोर्ड ने अभी 325 करोड़ मूल्य के अधिकृत शेयर से पुनर्वर्गीकरण की मंजूरी दे दी है। इसमें 275 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 50 करोड़ प्रिफरेंस शेयर शामिल हैं। यह डाक मतपत्र के माध्यम से शेयरधारकों द्वारा मंजूर किया जाएगा।
2012 में पूर्व बैंकर और निवेशक फाल्गुनी नायर द्वारा Nykaa की स्थापना की गई थी। यह कंपनी ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन के क्षेत्र में काम करती है। इसके अंतर्गत दो कंपनियां हैं Nykaa और Nykaa Fashion।