सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन एनटीपीसी ने आज कहा कि अपनी ईंधन जरुरतों को पूरा करने के लिए वह वित्त वर्ष 2009-10 में 1.25 करोड़ टन कोयला आयात करेगी।
एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने बताया कि हम अगले वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ टन कोयला आयात करेंगे।
कंपनी की अगले वित्त वर्ष में कुल 3000 मेगावाट क्षमता वाली परियोजनाएं शुरू करने की योजना है। इसमें दादरी तापीय बिजली केंद्र की दो इकाइयां सिपत तापीय बिजली केंद्र कोरबा तापीय बिजली केंद्र और अरावली तापीय बिजली केंद्र की एक-एक इकाई शामिल है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष में लगभग 50 लाख टन कोयले का आयात किया है जबकि कोयले का आयात करने का लक्ष्य 82 लाख टन रखा गया था।
