मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने आज छत्तीसगढ़ की नगरनार स्टील संयंत्र (एनएसपी) को नैशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) से अलग करने को मंजूरी दे दी। साथ ही अलग की गई कंपनी एनएसपी की पूरी सरकारी हिस्सेदारी रणनीतिक खरीदार को बेचने की भी मंजूरी दे दी।
सीसीईए ने कहा कि कि अलग करने व विनिवेश की प्रक्रिया की शुरुआत समानांतर की जाएगी और अलग की गई कंपनी एनएसपी का विनिवेश सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस मंजूरी के साथ सीसीईए ने अपने अक्टूबर 2016 के पहले के फैसले में संशोधन किया है, जिसमें एनडीएमसी की एक इकाई के रूप में एनएसपी के विनिवेश की योजना थी।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विनिवेश के पहले एनएसपी को अलग करने के प्रस्ताव से एनडीएमसी को खनन की अपनी प्रमुख गतिविधि पर ध्यान देने में मदद मिलेगी।
