स्टार प्लस के साथ हुई तकरार के बाद अब बालाजी दूसरे चैनलों के लिए भी कार्यक्रम बना रही है।
फिलहाल बालाजी 9एक्स के लिए दो और जी टीवी के लिए एक कार्यक्रम बना रही है। इसके साथ ही कंपनी एनडीटीवी के लिए दो कार्यक्रम बना रही है जिनका प्रसारण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बनाने वाली कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय द्वारा उसकी याचिका खारिज करने से कंपनी की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि कंपनी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कानूनी जंग जारी रखेगी।
20 अक्टूबर 2008 को स्टार ग्रुप इंटरटेनमेंट लिमिटेड ने बालाजी टेलीफिल्म्स को क्योंकि बंद कराने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने बालाजी को इस सीरियल को बंद करने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया था।
हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बालाजी ने बताया कि सीरियल को समाप्त करने का नोटिस जारी करवा कर स्टार ग्रुप में करार की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसी बात को आधार बनाकर बालाजी ने भी बंबई उच्च न्यायालय में इस आदेश पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। लेकिन कंपनी की इस याचिका को न्यायालय ने 3 नवंबर 2008 को खारिज कर दिया था।
कंपनी ने न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ फिर से अपील की लेकिन 7 नवंबर को न्यायालय ने इसे भी खारिज कर दिया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि 10 नवंबर के बाद से स्टार प्लस पर क्योंकि का प्रसारण बंद हो गया है।
बालाजी और स्टार के बीच 6 कार्यक्रमों के निर्माण के लिए करार हुआ था। क्योंकि के बंद होने के बाद कंपनी स्टार के लिए बाकी पांच कार्यक्रम बनाती रहेगी। बालाजी के कार्यक्रमों में क्योंकि सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम था। इससे स्टार को अच्छी खासी कमाई भी हुई थी। बालाजी का यह कार्यक्रम टीआरपी में भी सबसे आगे था।