पहले ब्लैकबेरी और फिर नोकिया के बाद अब रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) किफायती दामों वाला स्मार्ट फोन के क्षेत्र में कदम रखने वाली है। आर कॉम देश में बिजनेस श्रेणी का सबसे सस्ता लगभग 10,000 रुपये वाला फोन पेश करने वाली है।
मौजूदा समय में देश में सबसे सस्ता बिजनेस फोन (पर्सनल डिजिटल अस्सिटेंट के साथ) लगभग 15,000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि हाई-एंड फोन 13,000 रुपये में बाजार में मिल रहे हैं।
आर कॉम ने बीटा परीक्षण को पूरा कर लिया है और अब कंपनी अगले महीने के अंत तक इसे बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है।
इस मामले से जुड़े एक स्रोत का कहना है कि अमेरिका की प्रौद्योगिकी और डिजाइन फर्म ऐनीडे ने कंपनी के लिए यह फोन विकसित किया है। आर कॉम का यह फोन चीन में बनाया जाएगा।
आर कॉम का स्मार्ट फोन इंटरनेट, ब्लैकबेरी की तरह पुश मेल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (मोबाइल एडिशन) और पीडीए जैसी सुविधाओं से लैस होगा। इस फोन में 3जी तकनीक भी होगी, लेकिन आर कॉम के इस फोन में कैमरा की सुविधा नहीं दी जा रही।