मोबाइल फोन नंबर पोर्टेबिलिटी के बाद अब सरकार डीटीएच सब्सक्राइबरों को राहत देने की तैयारी कर रही है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डीटीएच सब्सक्राइबरों को नया सेट टॉप बॉक्स खरीदे बगैर ऑपरेटर बदलने की सुविधा देने की योजना बनाई है।इससे सब्सक्राइबर एक बार सेट टॉप बॉक्स खरीदने के बाद किसी भी ऑपरेटर की सेवाएं ले सकता है।
इसके लिए सेट टॉप बॉक्स में बस कुछ तकनीकी बदलाव ही करने होंगे। इसके लिए मंत्रालय ने भारतीय मानक ब्यूरो को नई डीटीएच तकनीक के लिए मानक तय करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार इससे टाटा स्काई और डिश टीवी के लगभग 64 लाख सब्सक्राइबरों को फायदा मिलेगा।
अगर ऐसा होता है तो टाटा स्काई और डिश टीवी के ग्राहकों को बिना नया सेट टॉप बॉक्स लिए बगैर नए ऑपरेटर से सुविधाएं ले सकेंगे।डीटीएच के मानकों के मुताबिक डीटीएच सेट टॉप बॉक्स ब्यूरो के मानकों पर खरे उतरने वाले और इंटरऑपरेबल होने चाहिए।
डिश टीवी और टाटा स्काई में इंटरऑपरेबिलिटी मुमकिन हो पाई है क्योंकि ये दोनों ही कंपनियां एमपीईजी-2 कंप्रेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। नई डीटीएच कंप्रेशन तकनीक के कारण नई डीटीएच कंपनियां एमपीईजी-4 तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।