सालाना 7 लाख केस वाइन उत्पादन के लक्ष्य के साथ यूबी समूह की कंपनी फोर सीजन्स वाइन लिमिटेड (एफएसडब्लूएल) ने अपने बारामती प्लांट से महंगी वाइन की पांच किस्मों का उत्पादन और वितरण शुरू कर दिया है।
मौजूदा मंदी के दौर में भारत का शराब बाजार भी प्रभावित हुआ है, पर उसके बावजूद वाइन सेगमेंट में तेजी ही देखने को मिली है। कंपनी इसी सेगमेंट की तेजी को भुनाने की तैयारी में है।
फोर सीजन्स जिंजी भी बनाती है जो वाइन ब्रांड है और इसे बारामती के संयंत्र में खासतौर पर युवाओं के लिए तैयार किया जाता है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में जिंजी को बाजार में उतारा था और कंपनी महाराष्ट्र में ही 10,000 केस बेच चुकी है।
एफएसडब्लूएल के कारोबारी प्रमुख अभय केवड़कर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और गोवा में फोर सीजन्स वाइन की बिक्री काफी तेज हो चुकी है। अगले कुछ महीनों में वाइन दिल्ली, कर्नाटक और केरल में भी पहुंच जाएगी।’
कंपनी वाइन के शौकीन उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर वाइन की इन किस्मों को तैयार कर रही है। कंपनी इनकी कीमत प्रति लीटर 400 से 550 रुपये के बीच रख रही है। केवड़कर ने कहा, ‘कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 10 लाख केस वाइन उत्पादन की है।
इसमें से 30 फीसदी जिन्जी वाइन होगी जबकि, बाकी फोर सीजन्स ब्रांड होगी।’ कंपनी वाइट और रेड वाइन की दो-दो और रोस वाइन की एक किस्म तैयार करती है। एफएसडब्लू मई 2009 तक महंगे वाइन बनाने की तैयारी में भी है।
केवड़कर ने कहा, ‘नई एफएसडब्लूएल किस्त उच्च वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है और इसकी कीमत प्रति लीटर 600 से 700 रुपये के बीच है।’ बारामती में कंपनी के वाइन टूरिज्म रिजॉर्ट के मार्च 2009 तक बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है।